मांग का अर्थ
किसी वस्तु की मांग उस वस्तु की वह मात्रा है जिसे किसी निश्चित समय में उपभोक्ता विभिन्न कीमतों पर खरीदने की इच्छा और क्षमता रखता है |
Demand for any item(commodity or a service) is the quantity of the item that the consumer are willing or able to buy at different prices at any given times.
मांग की परिभाषाएं
- प्रो. बेन्हम के अनुसार ," किसी दिए हुए मूल्य पर किसी वस्तु की मांग उसकी f मात्रा है जो उस मूल्य पर किसी समय विशेष पर क्रय की जाएगी|"
- प्रो.मेयर्स के अनुसार," किसी वस्तु की मांग उन मात्राओ की तालिका होती है जिन्हे क्रेता किसी समय विशेष पर सभी संभावित मूल्यों पर खरीदने को तत्पर होता है|"
- पेंसन के अनुसार ,"मांग में तीन बाते शामिल होती है किसी वस्तु को प्राप्त करने की इच्छा उसे प्राप्त करने के लिए साधन उन साधनों को वस्तु के क्रय करने के लिए प्रयोग करने की तत्परता|"
- केअरनिज के अनुसार,"कोयले की मांग का अर्थ कोयले की उस मात्रा से भी होता जिसकी लोगो को आवश्यकता है अथवा जिसे वे प्राप्त करना चाहेगे यह तो प्रभावी मांग होती है तथा उस मात्रा द्वारा प्रकट होती है जिसे लोग किसी निश्चित मूल्य पर खरीदने को उद्दत है|"
- प्रो मिल के अनुसार "मांग का अभिप्राय किसी वस्तु की उस मात्रा से है जिसकी मांग की जाती है लेकिन यह जानना चाहिए की यह की यज निश्चित मात्रा नही होती है बल्कि साधारणत:यह मूल्य के अनुसार परिवर्तित होती रहती है|"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें