मांग का नियम

मांग का नियम 
मांग का नियम "अन्य बाते समान रहने पर" यह बताता है की जब वस्तु की कीमत कम होती है तो उसकी मांगी गई मात्रा अधिक हो जाती है इसके विपरीत जब वस्तु की कीमत अधिक हो जाती है तो मांगी गई मात्रा कम हो जाती है मांग का  नियम वस्तु के मूल्य एवं मांगी गई मात्रा में विपरीत सम्बन्ध बताता  है|
प्रो.मार्शल के अनुसार,"जब वस्तु के मूल्य घट जाता है तो उसकी मांग बढ़ जाती है और जब मूल्य बढ़ जाता है तो उसकी मांग कम हो जाती है|"
प्रो.थोमस ले अनुसार,"किसी निश्चित समय में किसी वस्तु अथवा सेवा की मांग प्रचलित मूल्य पर ऊँचे मूल्य की अपेक्षा अधिक तथा निचे मूल्य की अपेक्षा कम होती है|"
प्रो.सेम्युल्सन के अनुसार,"यदि बाज़ार में किसी वस्तु की अधिक मात्रा प्रस्तुत की जाय तब अन्य बाते समान रहने पर ,वह कम मूल्य पर ही बेचीं  जा सकती है|
इस परिभाषाओ से स्पष्ट है कि मांग का नियम वस्तु की मात्रा एवं वस्तु के मूल्य में विपरीत सम्बन्ध बताता है वस्तु का मूल्य,अन्य बातोँ के समान रहने पर ,अधिक होता है तो उसकी मांग कम हो जाती है ,जब वस्तु का मूल्य कम हो जाता है तोउस वस्तु की मांगी गई मात्रा बढ़ जाती है | परन्तु मांग का नियम यह  नही बताता है की वस्तु का मूल्य कितना कम होने पर वस्तु    की कितनी मात्रा बढ़ेगी तथा वस्तु का मूल्य कितना अधिक होने पर वस्तु की कितनी मांगी गई मात्रा कम होगी|

टिप्पणियाँ

  1. उत्तर
    1. Jab kisei wastu ki kemat me bridhe hone par mag ghati hai tath kimat ke ghatne sebadhati hai mag ka niyam kahte hah . . . Arthat . . . . . . DEMAND . . . .propasmal to . . . . . PRICE. END

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें