मांग की विशेषताए
- प्रभाव पूर्ण इच्छा (Effective Desire) कोई वस्तु मांग का रूप तभी धारण कर सकती है जब उस वस्तु को खरीदने के लिए प्रभाव पूर्ण इच्छा होगी प्रभावपूर्ण इच्छा ही होना काफी नही है बल्कि इस इच्छा की पूर्ति के लिए साधन होना चाहिए तथा इन साधनों को क्रय करने की तत्परता भी होनी चाहिए|
- मांग का सम्बन्ध मूल्य से होता है (Demand is related price) आवश्यकताए असीमित है असीमित आवश्यकताओं की पूर्ति हम एक निश्चित मूल्य देकर करते है इसी कारण उपभोक्ता की मांग का सम्बन्ध कीमत से होता है किसी वस्तु की मांगी गए मात्राओ की विभिन्न कीमतों में व्यक्त किया जाता है मांग यह बताती है की एक दिए हुए कीमत पर उपभोक्ता उस वस्तु की कीमत मात्रा क्रय करता है |
- मांग का सम्बन्ध समय से होता है(Demand is Related with Time) मांग का सम्बन्ध एक निश्चित समय से होता है एक निश्चित समय अवधि में किसी वस्तु की उपभोक्ता कितनी मांग करेगा यह उस निश्चित समय पर ही निर्भर होगा | एक निश्चित समय पर एक निश्चित मूल्य में जब उपभोक्ता कोई वस्तु क्रय करता है तो उसे मांग कहा जाता है|
Citizen Titanium Watch - Watch - iTanium-arts
जवाब देंहटाएंThis Watch is designed titanium solvent trap monocore to experience the comfort of a budget smartwatch with a comfortable titanium camping cookware handle. micro touch titanium trim where to buy This titanium white dominus adjustable titanium mig 170 watch features a